Wazirganj

Wazirganj
city
Wazirganj

Location in Uttar Pradesh, India

Coordinates: 28°13′N 79°03′E / 28.22°N 79.05°ECoordinates: 28°13′N 79°03′E / 28.22°N 79.05°E
Country  India
State Uttar Pradesh
District Badaun
Elevation 174 m (571 ft)
Population (2001)
  Total 17,452
Languages
  Official Hindi
Time zone IST (UTC+5:30)

Wazirganj (Hindi: वज़ीरगंज, Urdu: وزیر گنج) is a town and a nagar panchayat in Badaun District in the Indian state of Uttar Pradesh.

18वीं सदी में यहाँ छोटी सी मठिया थी। 1962 में तत्कालीन ग्राम प्रधान डॉ. बृज पाल वार्ष्णेय ने सोंदर्य करण की रूपरेखा रखी जो की 1964~ 65 में इस मंदिर ने भव्य रूप ले लिया उस समय डा. साहेब ब्लाक प्रमुख हो गय थे। मूर्ति 3 फिट लंबी और 1 फिट ऊँची है। गहराई मै कितनी है, यह एक रहस्य है। तीन देवियो का प्रितिरूप है,इसके अतरिक्त छोटे~छोटे कई प्रितिरूप है जिन्हें आप गिनेंगे तो हर वार संख्या अलग-अलग होगी। जिस तरह माँ का निवास ऊंचाई पर होता है ठीक उसी तरह माँ वज़ीरगंज में सबसे ऊँचे स्थान पर विराजमान है और मूर्ति का उदगम जमींन के गर्भ से हुआ है। 7 जुलाई 1956 को वन महोत्सव में जिलाधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता और ग्राम प्रधान डॉ. ब्रिज पाल वार्ष्णेय ने बृक्षारोपण किया। माँ की महत्ता काफी दूर -दूर तक है। मनोती मांगने वाले स्वास्तिक बनाते है मनोकामना पूरी होने पर दर्शन को फिर आते है। बच्चों का मुंडन संस्कार भी होता है। चैत्र शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा को 15 दिन का विशाल मेला लगता है। Sdkkc

Demographics

As of 2001 India census,[1] Wazirganj had a population of 17,452. Males constitute 54% of the population and females 46%. Wazirganj has an average literacy rate of 42%, lower than the national average of 59.5%: male literacy is 51%, and female literacy is 32%. In Wazirganj, 19% of the population is under 6 years of age.

References

  1. "Census of India 2001: Data from the 2001 Census, including cities, villages and towns (Provisional)". Census Commission of India. Archived from the original on 2004-06-16. Retrieved 2008-11-01.